क्रीड़ा परिषद् की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
रुद्रपुर। एसबीएस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद् की बैठक महाविद्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में प्राचार्य डॉ. डीसी पंत की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में महाविद्यालय क्रीड़ा परिषद् के समस्त सदस्यों की उपस्थिति में खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं पर चर्चा कर निर्णय लिया गया। क्रीड़ा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने क्रीड़ा परिषद् के सदस्यों के सम्मुख खेल और खिलाड़ियों के लिए दी जाने वाली सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देने, खिलाड़ियों के दैनिक भत्ता, रिफ्रेशमेंट, बास्केट बॉल कोर्ट की मरम्मत, क्रीड़ा स्टोर रूम में क्रीड़ा सामग्री रखने के लिए रैक बनाने, खेल मैदान में जानवरों तथा बाहरी लोगों द्वारा खेल मैदान को नुकसान पहुंचाने से बचाव हेतु तारबार व गेट बनाने, सहित विभिन्न प्रस्ताव पारित किए गए, जिन्हें प्राथमिकता के आधार पर टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से क्रय करने का निर्णय लिया गया। क्रीड़ा परिषद् के सदस्य डॉ. हरिश चंद्र, डॉ. आशा राणा, डॉ. पीएन तिवारी, डॉ. निर्मला जोशी, डॉ. चन्द्र पाल, डॉ. भारत पांडेय, डॉ. दीपक दुर्गापाल उपस्थित रहे।