प्रो. शाह के स्थानांतरण पर दी विदाई
चमोली। महाविद्यालय गोपेश्वर में बीएड विभाग के पूर्व विभाग प्रभारी प्रो. बीसी शाह के स्थानांतरण पर विदाई दी गई।प्रो. बीसी शाह का स्थानांतरण राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार हुआ है । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर कुलदीप नेगी, डाक्टर ममता , डा. अखिलेश कुकरेती, डा. गीता शाह, प्रो. अमित जायसवाल, प्रो. चंद्रावती जोशी, प्रो. मनोज उनियाल, डा. हिमांशु बहुगुणा, डा. कुलदीप नेगी, डा. सरिता पंवार, डा. रमाकांत यादव, डा. ललित तिवारी, डा. मनीष मिश्रा, गिरीश आर्य, दिनेश शाह, रोमेन शाह, धर्मवीर सैलानी, धनी आगरी, कैलाश चंद्र वाल , पुष्पा कोहली , सुनीता कपरवाल आदि मौजूद थे।