जनपदीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में सागर ने मारी बाजी
पिथौरागढ़
जनपदीय स्तरीय खेलकूद में पत्थरखानी इंटर कॉलेज के कक्षा 12वीं के छात्र सागर शर्मा ने 100,200 व 400 मीटर में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपियनशिप अपने नाम की। गुरुवार को विद्यालय में प्रधानाचार्य सविता लुंठी एवं अभिभावक संघ ने सम्मानित किया। इस मौके पर अभिभावकों ने खेल प्रशिक्षक भूपेंद्र डसीला को बधाई दी। इस अवसर पर साहित्यकार व इतिहास प्रवक्ता राजेश मोहन उप्रेती ने सागर को खेल किट देकर कहा कि खेल मैदान के न होने के बावजूद भी सड़क में अभ्यास कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस दौरान एलएम जोशी,पूनम वर्मा,ललिता प्रसाद उप्रेती,पुष्पा खाती,सुरेंद्र प्रसाद,हरीश मर्तोलिया,दुर्गा भट्ट ने सागर को शुभकामनाएं दी।