बाल संरक्षण आयोग अध्यक्षा ने किया सुभाष चंद्र बोस छात्रावास का निरीक्षण
काशीपुर
उत्तराखंड बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. गीता खन्ना व सदस्य विनोद कपूरवां ने गुरुवार को सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालक छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने अपवंचित वर्ग के बालकों की प्रतिभा और छात्रावास की व्यवस्था पर संतोष जताया। इस दौरान उन्होंने बाल श्रम से छुड़ाए बालकों को समग्र शिक्षा योजना के तहत शिक्षा एवं पोषण प्रदान कर समाज की मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही। इससे पूर्व छात्रावास वार्डन संजीव विश्नोई, स्टाफ ने स्मृति चिह्न भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर ब्लॉक समन्वयक अनिल चौहान, सतीश चौहान, मीनाक्षी चौहान, विशाल रहे।