नदी में बहे सफाई कर्मी का नहीं चला पता
श्रीनगर गढ़वाल
अलकनंदा नदी के तेज बहाव में बहे नगर निगम के सफाई कर्मी का 30 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। युवक की तलाश के लिए जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम खेजबीन में जुटी हुई है। मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे के करीब अपने परिजनों के साथ दशहरा पूजन करने गए नर्सरी रोड वाल्मिकी मोहल्ला निवासी अनिल(45)अलकनंदा नदी के तेज बहाव की चपेट में आ गया। जिससे वह नदी की धारा में बहने लगा। सूचना मिलते ही पुलिस, एसडीआरएफ आदि की टीम ने अनिल की काफी ढूंढ खोज की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर विनोद सिंह गुसांई ने बताया कि पुलिस, एसडीआरएफ और जल पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है। उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति की तलाश के लिए कीर्तिनगर, देवप्रयाग सहित अन्य थानों में भी सूचना दे दी गई है।