शांति भंग मे दो का चालान
हरिद्वार
श्यामपुर पुलिस ने शनिवार देर रात चंडीघाट बस्ती में दो लोगों का शांति भंग में चालान किया है। आरोपी बच्चन सिंह पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी चंदना कोली थाना देवबंद जनपद सहारनपुर उप्र हाल निवासी चंडीघाट बस्ती और राजेंद्र कुमार पुत्र राधेश्याम निवासी खत्ताबस्ती चंडीघाट आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने बताया कि दोनो आरोपियों का शांति भंग में चालान किया गया है। विवाद पैदा करने वालों पर नजर रखी जा रही है।