लापरवाह मकान मालिकों पर ठोका एक लाख का जुर्माना
हरिद्वार
एक बार फिर किरायेदारों का सत्यापन अभियान पुलिस ने शुरू किया है। दस मकान मालिकों पर करीब एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। रविवार सुबह अचानक पुलिस ने सत्यापन अभियान के लिए घरों में दस्तक दी। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने मासिक अपराध गोष्ठी में सत्यापन अभियान चलाने के लिए निर्देश दिए थे। जिसके बाद सुबह पुलिस टीमों ने अभियान शुरू किया। ज्वालापुर क्षेत्र में सुभाष नगर, मोहल्ला तेलियान, मोहल्ला कोटरावान, सूरज नगर, लोधामंडी, हरिलोक कॉलोनी में किरायेदारों से लेकर घरेलू नौकरों का सत्यापन कराया गया।