लापता बच्चे को चार घंटे में पुलिस ने किया बरामद
रुड़की
डेरी से दूध लेने गया नौ वर्षीय बालक लापता हो गया। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने चार घंटे की भागदौड़ के बाद बच्चे को बसेड़ी गांव से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस के मुताबिक बच्चा रास्ता भटककर खुद गांव पहुंचा था। रेलवे कर्मचारी राजेंद्र सिंह रेलवे कालोनी में परिवार सहित रहते हैं। उनके साले का बेटा राकेश उनके साथ रहता है। रविवार सुबह लगभग नौ बजे राकेश दूध लेने गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। इसके बाद परिजन और पड़ोसी देर शाम तक उसे ढूंढते रहे लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस पर उन्होंने बाजार चौकी पुलिस को सूचना दी। पुलिस की दो टीम तत्काल उसकी तलाश में जुट गई। इनमें एक टीम ने बच्चे के घर और डेरी के आसपास सीसीटीवी कैमरे खंगाले, तो दूसरी टीम ने उसका फोटो विभागीय वेबसाइट और सोशल मिडिया पर प्रसारित किया।