आठ और नौ नवंबर को खेल महाकुंभ का आयोजन
रुड़की
राइका निरंजनपुर में आठ और नौ नवंबर को खेल महाकुंभ आयोजित किया जाएगा। बीईओ जेपी काला के आदेश पर न्याय पंचायत निरंजनपुर के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज में समिति के पदाधिकारियों की बैठक हुई। इसका संचालन खेल प्रभारी योगराज सिंह ने किया। प्रधानाचार्य डॉ. प्रेम सिंह ने बताया कि सभी खेलों की प्रतियोगिताएं आठ और नौ नवंबर को आयोजित की जाएंगी। सीआरसी फुरकान अहमद ने बताया कि प्रतियोगिता में सभी विद्यालय प्रतिभाग करेंगे। बैठक में पर्यावरण प्रेमी शिक्षक चंद्रपाल धीमान, नवीन कुमार, अमित कुमार, अरुण कुमार, राजेश कुमार, राकेश कुमार, जसवीर सिंह, रोहित पवार, बलराम सिंह, वीर सिंह, लोकेश कुमार, गंगा दीन विश्वकर्मा, निरंजन सिंह, हरिश्चंद्र सोनी आदि शामिल रहे।