सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो वायरल का आरोप
रुड़की
क्षेत्र के एक किशोरी ने एक युवक पर फोटो में एडटिंग द्वारा उसकी अश्लील फोटो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया है। किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।