पीएचसी राजावाला में युवाओं हेतु वैक्सीनेशन सुविधा शुरू
विकासनगर
सहसपुर ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राजावाला में वैक्सीनेशन सुविधा शुरू कर दी है। गुरुवार को विधायक सहदेव पुंडीर ने केंद्र का निरीक्षण कर स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। विधायक ने बताया कि जल्द ही कंडी क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ढलानी में भी युवाओं के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा शुरू की जाएगी। सहसपुर ब्लॉक क्षेत्रफल की दृष्टि से काफी फैला हुआ है। देहरादून शहर से नजदीक होने के कारण यहां गांवों में भी जन घनत्व अधिक है। ग्रामीण चार से पांच गांवों के केंद्र में युवाओं के लिए वैक्सीनेशन सेंटर शुरू करने की मांग लंबे समय से कर रहे थे। ग्रामीणों की मांग पर विधायक पुंडीर ने गुरुवार से पीएचसी राजावाला में यह सुविधा मुहैया कराई। जिससे राजवाला के साथ ही तेलपुरा, अटकफार्म, भाऊवाला, रामसावाला, तिलवाड़ी, डूंगा के ग्रामीण युवाओं को वैक्सीनेशन की सुविधा मिलनी शुरु हो गई है। गुरुवार को पहले दिन सेंटर पर सौ युवाओं को वैक्सीन लगाई गई। विधायक ने बताया कि जल्द ही सभी सेंटर पर वॉक इन रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू की जाएगी। इस दौरान डा. विनीता सयाना, सुखदेव सिंह फर्सवाण, यशपाल नेगी, हरि सिंह चौहान, विनीत नेगी, सुरेश ठाकुर आदि मौजूद रहे।