लंढौरा मंगलौर मार्ग पर लोडिंग वाहनों रोक लगाने की मांग
रुड़की
जैनपुर झंझेड़ी के लोगों ने लंढौरा मंगलौर पर लोडिंग से भरे वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने की मांग की है। लोगों का कहना है कि तीन दिन के सड़क हादसों में तीन की मौत हो चुकी है। लंढौरा में एक नवंबर को काली मंदिर मोड़ पर ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार 24 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी, जबकि दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे अगले दिन जैनपुर झंझेड़ी में ट्रैक्टर ट्रॉली की ही टक्कर से बाइक पर बैठे दस साल के बच्चे की मौत हो गई थी। इसी हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इससे एक दिन पहले मंगलौर मार्ग पर ही ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आसपास के गांव के लोगों का कहना है कि दिल्ली देहरादून हाइवे चलने के बाद भी अधिकतर लोडिंग से भरे वाहन लंढौरा मंगलौर मार्ग से होकर गुजर रहे है।