जुर्स कंट्री के पास शराब का ठेका हटाने के लिए प्रदर्शन
हरिद्वार
देवभूमि भैरव सेना संगठन के कार्यकर्ताओं ने जुर्स कंट्री के समीप स्थित ठेके को हटाने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ आसपास के लोग भी प्रदर्शन में शामिल हुए। महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिल्पी ग्रोवर और महामंत्री शारदा ठाकुर के नेतृत्व कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। चरणजीत पाहवा ने कहा कि ऋषिकेश और हरिद्वार धर्मनगरी है। नगर निगम क्षेत्र में और स्कूलों के पास कोई भी शराब का ठेका नहीं होना चाहिए। देवभूमि भैरव सेना संगठन वषों से आबादी और स्कूलों के पास स्थित शराब के ठेकों को हटाने की मांग करता रहा है। हरिलोक कॉलोनी के पास शराब का ठेका हाईवे के किनारे है। कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। ठेके के पास ही 10 मीटर की दूरी पर स्कूल है। घनी आबादी वाले क्षेत्र में ठेका होने की वजह से महिलाओं का निकलना भी मुश्किल हो रहा है। शहर के समीप शराब का ठेका होने से युवा पीढ़ी नशे की ओर जा रही है। जिला प्रशासन को आबादी और स्कूलों के पास स्थित शराब के ठेकों को अन्यंत्र शिफ्ट किया जाए। शहर में गली-गली में अवैध रूप से चल रहे शराब की बिक्री भी रोकी जाए।