902 मीटर का पूर्णागिरि रोपवे जल्द बनकर तैयार होगा
चम्पावत
पूर्णागिरि में 902 मीटर का रोपवे जल्द बनकर तैयार होगा। इसमें करीब 45 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। रोपवे बनने से श्रद्धालुओं को पैदल चलने से राहत मिल सकेगी। गुड़गांव की पूर्णागिरि रोपवे कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियर और नौसेना से सेवानिवृत्त कमांडर ई. आलोक शर्मा ने बताया कि रोपवे की कुल लंबाई 902 मीटर है, जो हनुमान चट्टी से काली मंदिर तक बनेगी। 65 यात्रियों की क्षमता वाले रोपवे निर्माण में दो टावर, दो केबन लगाए जाएंगे। जिसमें प्रतिदिन करीब 800 यात्री एक बार में यात्रा कर सकते हैं। बताया कि जिसके निर्माण में कुल 45 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च होगी। उन्होंने जून 2025 तक निर्माण कार्य पूरा करने का आश्वासन दिया है। कंस्ट्रक्शन कंपनी ने इसके निर्माण में डीएम से सहायता भी मांगी। जिस पर डीएम डीएम नवनीत पांडेय ने हर संभव मदद दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने शीघ्र ही रोपवे निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए।