यशपाल और कार्तिक ने साबिर पाक में पेश की चादर

रुड़की।  कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा और यूपी की देवबंद सीट से सपा प्रत्याशी कार्तिक राणा ने अपने-अपने समर्थकों के साथ कलियर पहुंचकर चादरपोशी कर देश में अमनो अमान की दुआ मांगी। मतदान के बाद गुरुवार को कलियर पहुंचे रुड़की से कांग्रेस प्रत्याशी यशपाल राणा और देवबंद सीट से सपा प्रत्याशी कार्तिक राना पहुंचे। जहां उन्होंने दरगाह साबिर पाक में चादर और फूल पेश कर देश और प्रदेश में खुशहाली, अमन चेन की दुआ मांगी। इस दौरान यशपाल राणा ने कहा कि चुनाव सकुशल संपन्न होने पर दरगाह साबिर पाक में चादर पेश की है। देश में खुशहाली और तरक्की के लिए दुआ मांगी है। कार्यकर्ताओं की ओर से चुनाव में की गई कड़ी मेहनत से उन्हें इस बार बड़ी जीत मिलने की उम्मीद है। कार्तिक राणा ने कहा की चुनाव के सकुशल संपन्न होने के बाद कलियर पहुंचकर दरगाह साबिर पाक में हाजरी दी है। इस दौरान पूर्व वक्फ बोर्ड चेयरमैन अकरम अली, सालिम, राव सिकन्दर, इलियास, सोनू कुमार, अजय गांधी, नरेंद्र कुमार, प्रदीप गुप्ता, शफीक और अरुण आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *