जू०हा० बिसारी की छात्रा ललिता का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन
चम्पावत
। जूनियर हाईस्कूल बिसारी की होनहार छात्रा ललिता गहतोडी़ का चयन जनसंख्या शिक्षा कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय भाषण प्रतियोगिता के लिये हुआ है।ललिता 21 नवम्बर को रुड़की में आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में मार्गदर्शक शिक्षक रवीश पचौली के मार्गदर्शन में नशा एक अभिशाप, विषय परअपना भाषण प्रस्तुत करेंगी।मुख्यशिक्षा अथिकारी भारत जोशी,ब्लाक प्रमुख सुमनलता,एस एम सी अध्यक्ष रेखा जोशी,ग्राम प्रधान ललिता देवी,प्र0 अ0 ममता जोशी, स अ सुशीला जोशी ने अपनी शुभकामनाएं दी हैं।