गढ़वाल विवि में एनईपी के तहत तैयार किया पाठ्यक्रम: प्रो. नेगी
श्रीनगर गढ़वाल। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के तत्वाधान में गढ़वाल विवि में अखिल भारतीय शिक्षा समागम कार्यक्रम का प्रसारण सामूहिक रूप से देखा गया। इस दो दिवसीय समागम कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शुभारंभ की तीसरी वर्षगांठ के मौके पर हो रहा है। विवि के एसीएल सभागार में छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस कार्यक्रम को सामूहिक रूप से देखा। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के उद्देश्यों तथा उसके समतापूर्ण, समावेशी और अच्छे समाज के निर्माण में सभी की भागेदारी हो इस संदेश को प्रंधानमंत्री के अभिभाषण में सुना।
कार्यक्रम के संयोजक एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. महावीर सिंह नेगी ने अपने संबोधन में कहा कि कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल के सफल मार्गदर्शन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को विवि द्वारा पूर्ण रुप से लागू कर दिया गया है। संपूर्ण पाठ्यक्रम को इसी के अनुरूप तैयार किया गया है। मुख्य अतिथि गढ़वाल विवि कुलसचिव डॉ. धीरज शर्मा ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति को छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए महत्वपूर्ण बताई। मौके पर कार्यक्रम समन्वयक तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राकेश नेगी, डॉ. मनीष उनियाल, डॉ. कपिल पंवार, राजेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। वहीं एनआईटी उत्तराखंड श्रीनगर के पॉलिटेक्निक परिसर स्थित सभागार में संकाय सदस्यों, कर्मचारियों और छात्रों ने के समक्ष कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र का सजीव प्रसारण देखा। मौके पर संस्थान के प्रभारी कुलसचिव डॉ. धर्मेंद्र त्रिपाठी, डॉ. हरिहरन मुथुसामी, डॉ. सनत अग्रवाल, डा. राकेश मिश्रा, डॉ. शिवा कुमार तडेपल्ली आदि मौजूद रहे।