सिलगढ़ महोत्सव की तैयारियां शुरू
रुद्रप्रयाग। आगामी एक जनवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय कृषि औद्योगिक एवं सिलगढ़ महोत्सव को लेकर सिलगढ़ विकास समिति ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। मेले में स्थानीय स्कूली बच्चों एवं महिला व युवक मंगल दलों की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। सिलगढ़ विकास समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत एवं संरक्षक ओपी बहुगुणा ने बताया कि हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी एक जनवरी से 3 जनवरी तक सिलगढ़ महोत्सव आयोजित होगा। महोत्सव भव्यता को लेकर समिति ने तैयारी, प्रचार प्रसार व निमंत्रण देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समिति ने महोत्सव में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल, स्कूली छात्रों एवं लोक संस्कृति में रूचि रखने वाले कलाकारों से अपील की है कि जो कालाकार बेटी बचाओ बेटी पढाओ, गढ़वाली संस्कृति, पर्यावरण संबंधी कार्यक्रम, झुमैलो आदि प्रस्तुति देना चाहते हैं वह, 30 दिसम्बर तक अपना पंजीकरण मेला समिति के पास करवा लें। इसके अलावा मेले में स्थानीय उत्पादों के साथ विभिन्न विभागों के सरकारी स्टाल भी लगाए जाएंगे। जिनसे आम जनता को विभागीय योजनाओं की जानकारियां दी जाएंगी।