सड़क पर मृत मिला लेपड किंग का बच्चा
नैनीताल
भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के जौरासी के पास मंगलवार सुबह सड़क किनारे एक वाहन चालक ने एक लेपर्ड किंग (जंगली बिल्ली) का बच्चा मृत अवस्था में दिखा। चालक ने इसकी सूचना खैरना चौकी को दी, चौकी से सूचना उत्तरी गोला रेंज के वन विभाग को दी गई, जिसके बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, टीम बिल्ली को रेस्क्यू कर रामगढ़ ले जाया गया। वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह सूचना के बाद मौके पर टीम भेज कर शव को कब्जे में ले लिया गया है, जिसमे शव की पहचान लेपर्ड किंग (जंगली बिल्ली) के रूप में हुई है। घटना का कारण प्रथम दृष्टया में मामला किसी वाहन से टकराने का मालूम पड़ रहा है।