स्पैल जीनियस में मनस्वी ने जिले में पाया दूसरा स्थान
हल्द्वानी
राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय कालाढूंगी की 5वीं की छात्रा मनस्वी नैलवाल शर्मा ने जिला स्तरीय स्पैल जीनियस प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाया है। हल्द्वानी में आयोजित प्रतियोगिता में मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला ने उन्हें यह पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मनस्वी की इस उपलब्धि पर खंड शिक्षा अधिकारी सत्य नारायण, कॉलेज प्रधानाचार्य अशोक कुमार सिंह, प्रावि प्रधानाध्यापक चंपा तिलारा, कालाढूंगी सीआरसी समन्वयक योगेश्वर पांडे ने बधाई दी।