सर्द हवाओं और शीतलहर का प्रकोप
रुड़की। पांच दिनों से मौसम की बेरूखी लक्सर के लोगों पर भारी पड़ रही है। भीषण सर्दी के साथ ही शीतलहर ने खासोआम के छक्के छुड़ा रखे हैं। ऊपर से दिन के समय सूर्य दिखाई तक न देने से लोगों का रोजमर्रा का कामधंधा प्रभावित हो रहा है। हाड़ कंपाने वाली सर्दी से बचने को लोग पूरे दिन अलाव ताप रहे हैं।
पिछले करीब एक सप्ताह से भीषण सर्दी और ठडी शीतलहर ने क्षेत्र में कहर ढा रखा है। मंगलवार से दिन में एक बार भी सूर्य के दर्शन नहीं हुए हैं। आसमान में बादल छाए रहते हैं। लिहाजा दिन में भी तापमान महज सात से नौ डिग्री तक हो रहा है। शाम शुरू होते ही कोहरा व धुंध छाने लगती है। इनके चलते रात के समय तो तापमान घटकर पांच से भी नीचे चला जाता है। ठंड की स्थिति इतनी विकट है कि लोग अपने रोजाना के जरूरी काम तक नहीं कर पा रहे हैं।
किसान महक सिंह, गोरख सिंह, नवाब सिंह ने बताया कि आजकल गन्ने की छिलाई का काम जोरों पर है। इससे मिल में गन्ने की आपूर्ति कम हुई है। गेहूं की फसल में यूरिया खाद डालने के लिए भी लेबर की व्यवस्था मुश्किल हो रही है। मौसम की मार का असर बाजार के कारोबार पर भी पड़ रहा है। दुकानदार अमन धीमान, राकेश कुमार, राजीव प्रजापति ने बताया कि दिन के समय भी शरीर को गर्म रखने के लिए पूरे दिन अलाव जलाकर रखना पड़ रहा है। सन्नी अग्रवाल, शिखर, विनित आदि दुकानदारों का कहना है कि सर्दी के कारण बाजार में ग्राहक भी बहुत कम आ रहे हैं। बताया कि एक सप्ताह से मार्केट में दस फीसदी काम भी नहीं हो पा रहा है। इससे दुकान शाम छह बजे से भी पहले ही दुकानें बंद कर रहे हैं।