युवक से देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद
रुडकी
तमंचा लेकर घर जा रहे युवक को पुलिस ने रास्ते में ही धर दबोचा। आरोपी के पास से 12 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
उप निरीक्षक दिनेश कोठारी और कांस्टेबल नीरज गुलेरिया शनिवार रात के वक्त क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक हाईवे से होते हुए जौरासी लिंक रोड के पास मौजूद है। जो तमंचा लेकर घर की ओर जा रहा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को तलाशी के लिए रोक लिया। पहले तो युवक ने तलाशी से मना किया। लेकिन उसके बाद जब पुलिस ने कानून का पाठ पढ़ाया तो युवक तलाशी के लिए राजी हो गया। सिविल लाइंस कोतवाली इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि मंसूर उर्फ काला निवासी जौरासी के कब्जे से 12 बोर का देशी तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।