गंगोत्री गर्ब्याल की छात्राएं सीखेंगी आत्मरक्षा के गुर
पिथौरागढ़
नगर के खड़कोट स्थित गंगोत्री गर्ब्याल बालिका विद्यालय में अध्ययनरत छात्राएं आत्मरक्षा के गुरु सीखेंगी। बुधवार को प्रधानाचार्य कमला आर्या ने रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा कौशल के तहत ताइक्वांडो प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्तमान स्थितियों को देखते हुए छात्राओं के लिए इस तरह के प्रशिक्षण बेहद जरूरी है। प्रशिक्षक श्रृति कोरंगा ने बताया कि तीन माह तक चलने प्रशिक्षण के दौरान छात्राओं को विपरीत परिस्थतियों से निपटने व स्वयं की सुरक्षा आदि के बारे में बताया जाएगा। यहां प्रवक्ता शहजादी गौसिया, हंसा धामी, कमलेश बिष्ट, रूबी गंगवार आदि मौजूद रहे।