डिवाइडर से टकराई कार, दो की मौत
हल्द्वानी
नैनीताल व रामनगर घूमकर घर लौट रहे युवकों की कार डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में दो लोगों की मौत हुई है। गुरुवार को कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी निवासी चार युवक रामनगर व नैनीताल घूमने आए थे। बुधवार की रात वापस जा रहे थे। टांडा के पास युवकों की कार uk07ak1738 टांडा के पास डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में शाहरुख अली पुत्र मो अली उम्र 28 वार्ड नंबर छह लालबाग ठाकुरद्वारा मुरादाबाद यूपी,अब्दुल रहमान रहमान उर्फ भूरा पुत्र रहमत अली ठाकुरद्वारा यूपी मौत हो गई। बताया कि कार में सवार उस्मान अली पुत्र नन्हे ठाकुरद्वारा घायल हो गया है। अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि लोकेश पुत्र देवेंद्र रामपुर जसपुर मौके से फरार हो गया है। मृतकों के परिजनों का घटना की जानकारी दे दी गई है।