बौराड़ी टिनशेड विस्थापितों ने मांगा स्थायी आवंटन
नई टिहरी
टिहरी बांध विस्थापित बौराड़ी स्थित केमसारी टिनशेड निवासियों ने विधायक किशोर उपाध्याय से टीनशेडों के स्थाई आवंटन की मांग की है। टिनशेड निवासी व एकता शक्ति संगठन के अध्यक्ष सुरेन्द्र खत्री ने बताया कि टिहरी बांध बनने के बाद पुनर्वास विभाग की ओर से वर्ष 2002 में उन्हें अस्थाई तौर पर बौराड़ी के केमसारी में टिनशेड आवंटित किये गये थे। मरम्मत के अभाव में अधिकांश टिनशेडों की स्थिति जर्जर हो चुकी है, टिनशेडों के स्थाई रूप से आवंटन न होने के कारण वहां निवासरत लोग उनकी मरम्मत भी नहीं करा पा रह हैं। कहा पुनर्वास की विसंगतियों के कारण टिनशेडों में निवासरत करीब 180 परिवारों को कई प्रकार समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने विधायक से टिनशेड में निवासरत लोगों की समस्या को देखते हुए टिनशेडों को स्थाई तौर पर आवंटन करने की मांग की है। मांग करने वालों में सुरेन्द्र घई, सतीश कुमार, प्रीतम, अरमान अहमद, सुनील खत्री आदि शामिल हैं।