नदियों का जलस्तर घटा, मुश्किलें बरकरार

चमोली

रविवार को हल्की बारिश होने से नदियों का जलस्तर में कमी आई है। पर रास्ते, सडक़ें, पानी और बिजली की लाइने क्षतिग्रस्त होने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पिंडर नदी के कटाव के चलते नगर के सुभाषनगर और आईटीआई को जोडऩे वाली एप्रोच रोड पर क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद हो गई है। पैदल आवाजाही भी खतरे से खाली नहीं है। सुभाषनगर निवासी अनुज डिमरी, पुष्कर रावत सहित अन्य ने पानी घटने पर जल्द रोड की मरम्मत करने की मांग की है। जबकि नगर में पेयजल लाइनें क्षतिग्रस्त होने से पानी की आपूर्ति अनियमित हो गई है। स्वर्का ग्राम पंचायत में बिजली की लाइनें टूटने से बिजली गुल हो गई है। स्वर्का के प्रधान एलपी मैखुरी, वार्ड सदस्य दीपक कुमेड़ी, बलबीर सिंह, जगदीश नगवाल आदि ने कहा कि लाइन क्षतिग्रस्त होने से करंट फैला है। कई जगह लाइनें क्षतिग्रस्त हो गई।
कर्णप्रयाग-नैनीसैंण रोड बंद
रविवार दोपहर करीब दो बजे कर्णप्रयाग-नैनीसैंण मोटर मार्ग धारडुंग्री के पास बंद हो गया। जिससे कपीरी पट्टी और दशोली के दर्जनों गांवों का आवागमन ठप हो गया। कनखुल के पूर्व प्रधान भगवान कंडवाल ने बताया कि दोपहर दो बजे अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आ गिरा। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। एक वाहन चालक ने इस दौरान महज दस मीटर पर गाड़ी रोक दी थी। जिससे बड़ा हादसा बच गया। कंडवाल ने बताया कि लोनिवि को सूचना देकर जल्द रोड खोलने की मांग की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *