प्रशासन द्वारा मंदिर मज़ार अतिक्रमण अभियान जारी
प्रशासन व नगर निगम की टीम द्वारा लगातार मज़ार मंदिर अतिक्रमण अभियान जारी है इसी क्रम में खन्ना नगर स्थित एक अतिक्रमण (कथित मजार) को ध्वस्थ कर दिया गया। वहीं गोविन्दपुरी में बताई जा रही मजार को स्थानीय लोगों द्वारा सिद्ध स्थल बताए जाने व विरोध करने पर समय निर्धारित कर दिया गया, ताकि इस स्थल का स्थानांतरण कर दिया जाए।
एसडीएम अजय वीर सिंह ने बताया कि जिस स्थान से अतिक्रमण हटाया गया है यहां पर नगर निगम का कैम्प कार्यालय बनाया जायेगा, मध्य हरिद्वार स्थित पॉश कालोनी गोविंदपुरी में हमने एक सप्ताह का समय दिया है स्थानीय प्रीतकमल ने बताया कि ये एक सिद्धपीठ स्थान है, समाधि स्थल है। कालोनी में किसी को कोई आपत्ति नही है, न ही ये किसी मुख्य सड़क पर है। जिससे किसी को चलने में बाधा आती हो। यहां स्थानीय लोग इस सिद्धपीठ की पूजा अर्चना भी करते है। हमें इसको हटने नही देंगे l