डीसीएम की टक्कर से ट्रक चालक की मौत

हरिद्वार

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में सड़क पर खड़े एक ट्रक चालक को तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में मौके पर ही चालक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक के पिता की शिकायत पर डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। उसकी तलाश शुरू कर दी गई। पुलिस के अनुसार, छोटक्के निवासी ग्राम भदसेन पोस्ट अटवा तहसील संडीला जिला हरदोई यूपी ने शिकायत देकर बताया कि उसका पुत्र मनोज कुमार राठौर (24 वर्ष) ट्रक चलाता था। शनिवार को मनोज अपने भाई मनीष कुमार राठौर के साथ ट्रक को लेकर भगवानपुर से आ रहा था। तभी पीछे से एक डीसीएम तेजी और लापरवाही से ट्रक को बाईं तरफ से ओवरटेक करने लगा। जिससे ट्रक का साइड का शीशा टूट गया। इसके बाद दोनों देर रात में ट्रक लेकर पथरी पावर हाउस के पास पहुंचे। आरोप है कि मनोज कुमार राठौर ट्रक से नीचे उतरकर सड़क पर खड़ा हुआ था। तभी उसी डीसीएम के चालक ने तेज रफ्तार से आकर उसे टक्कर मार दी। जिससे मनोज की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद चालक फरार वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में भिजवाया।कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। डीसीएम चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *