संजना संघी ने धक धक के सीक्वल पर लगाई मुहर, वीडियो साझा कर लिखा ये नोट
बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री संजना संघी की फिल्म धक धक को 13 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।इसमें फातिमा सना शेख, दीया मिर्जा और रत्ना पाठक शाह जैसी अभिनेत्रियां भी अहम भूमिकाओं में नजर आई थीं।बेशक यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी, लेकिन इसकी कहानी को काफी पसंद किया गया था।यही वजह है कि अब संजना ने धक धक की दूसरी किस्त पर मुहर लगा दी है।
संजना ने लिखा, विशेष समाचार : मेरी प्यारी मंजरी (संजना के किरदार का नाम) का दिल जिज्ञासु और आंखें आशा से भरी हैं। वह इस विश्वास के साथ अपनी मासूमियत का आनंद लेती है कि दुनिया भी वैसी ही है। वह मथुरा में अपनी दुनिया में संतुष्ट है, लेकिन दुनिया का अनुभव करने के लिए उत्सुक है।उन्होंने लिखा, आपके साथ साझा करते हुए खुशी हो रही है कि यह यात्रा समाप्त नहीं होती। हम आपके लिए सीक्वल ला रहे हैं।