कैंटर की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत
रुद्रपुर
कैंटर की चपेट में आकर स्कूटी सवार युवक की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रविवार रात्रि किशोर पाल (21 वर्ष) पुत्र सोमपाल निवासी ईश्वरपुर थाना शीशगढ़ बहेड़ी बरेली स्कूटी पर सवार होकर ग्राम मिलक चकौनी जा रहा था। इस दौरान वह कैंटर की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था में किशोर को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा में भर्ती करवाया गया। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही किशोर के परिजन मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।