यूओयू के दीक्षांत समारोह में 15417 को डिग्री मिलेगी
हल्द्वानी
उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह कल बुधवार को मनाया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी मुख्य अतिथि होंगे। इसकी जानकारी मंगलवार को विवि के तीनपानी स्थित मुख्यालय में कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने दी| उन्होंने बताया कि 15417 शिक्षार्थियों को डिग्री बांटी जाएगी। इसके अलावा पांच को पीएचडी की उपाधि, 2 को कुलाधिपति स्वर्ण पदक और तीन को प्रायोजित स्वर्ण पदक से नवाजा जाएगा।