सड़क के बीच छोड़ा कट बन रहा दुर्घटनाओं की वजह
ऋषिकेश। भानियावाला फ्लाईओवर के नीचे यू टर्न बनाने की बजाय विभाग ने सड़क के बीच में ही कट छोड़ दिया है। इससे कट की वजह से यहां आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि डोईवाला से हरिद्वार जाने वाला व्यक्ति जब फ्लाईओवर के नीचे वाली सड़क से जैसे ही घूमता है, वैसे ही जौलीग्रांट से डोईवाला की ओर आने वाली गाड़ी से टकरा जाने का खतरा रहता है। सभासद ईश्वर रौथान ने नेशनल हाईवे प्राधिकरण से मांग की है कि इस कट को बंद कर भनियावाला से ही यूटर्न दिया जाए। इससे दुर्घटनाएं रुक सकेंगी।