पुलिस की कार्रवाई: रंगे हाथों पकड़े 2 लोग, मामला दर्ज
भवानीगढ़। स्थानीय पुलिस द्वारा दो अलग-अलग स्थानों से नशे करने वाले दो व्यक्तियों को रंगे हाथों पकड़ कर मामले दर्ज करने का समाचार प्राप्त हुआ। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस चेक पोस्ट घराचों के प्रभारी थानेदार धर्मपाल सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त करते हुए काकड़ा चौंक भवानीगढ़ से सुए दी पटड़ी गांव अलोअर्ख की ओर जा रहे थे, रास्ते में सड़क के किनारे किकर के पेड़ के पास एक युवक बैठा हुआ था जो अपने हाथ में सिरिंज से खुद को इंजेक्शन लगा रहा था। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान हरमन सिंह के रूप में हुई, पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
इसी प्रकार पुलिस चैकी कालाझाड़ के प्रभारी मलकीत सिंह अपनी पुलिस पार्टी के साथ गश्त करते हुए अनाज मंडी, स्टेडियम की ओर जा रहे थे, तभी स्टेडियम में बनी सीढ़ियों के पास सिल्वर पेपर की शीट के नीचे लाइटर जलाकर एक व्यक्ति नशा करता हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान पारस सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।