चंपावत में भाजपा नेता की नाबालिग लड़की से दरिंदगी, रेप का हुआ केस दर्ज
चंपावत। भाजपा के मंच तल्लादेश मंडल अध्यक्ष और बीडीसी सदस्य कमल रावत के खिलाफ पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर के मुताबिक आरोपी और पीड़िता का परिवार पुराने परिचित हैं। एसपी का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़िता के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने नाबालिग को बहला फुसलाकर उसका शारीरिक शोषण किया। यह बात किसी को बताने पर पीड़िता को मारने की धमकी भी दी। कई दिनों तक परिजनों की सुरक्षा की खातिर पीड़िता चुप रही और भाजपा नेता इसका फायदा उठाकर दुष्कर्म करता रहा। आखिर पीड़िता ने परेशान होकर परिजनों को पूरी सच्चाई बता दी। शुक्रवार को परिजन बिटिया संग कोतवाली पहुंचे और तहरीर दी। करीब आठ घंटे जांच के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी पूर्व में चम्पावत पीजी कॉलेज का छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग पीड़िता के परिजनों की तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।- देवेंद्र पींचा, एसपी, चम्पावत