5 अक्तूबर से सफाई कर्मचारी देंगे सांकेतिक धरना
हल्द्वानी।
वेतन वृद्धि, एसीपी का लाभ देने समेत विभिन्न मांगों को लेकर देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने आंदोलन का ऐलान किया है। 5 अक्तूबर से सभी निकायों में संघ से जुड़े सफाई कर्मचारी सांकेतिक धरना देंगे। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री अमित कुमार ने बताया कि मांगों को लेकर अगस्त माह में प्रदेशव्यापी हड़ताल की गई थी। इसके बाद शहरी विकास मंत्री और निदेशालय से मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन मिला था। शासनादेश के अनुसार वेतन वृद्धि, नियमित कर्मचारियों को एसीपी का लाभ, लंबे समय से कार्य कर रहे संविदा पर्यावरण मित्रों के नियमितीकरण आदि मांगें प्रमुख रहीं। कहा कि सरकार ने अब तक मांगों की ओर ध्यान नहीं दिया है। लगातार अनदेखी की जा रही है। ऐसे में 5 अक्तूबर से सांकेतिक धरना देने का निर्णय लिया गया है। हटाए कर्मचारियों की बहाली की मांग- देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम हल्द्वानी से हटाए गए 6 सफाई कर्मचारियों की बहाली की मांग की है। मामले में संघ का कहना है कि वे जल्द ही मेयर डॉ. जोगेंद्र रौतेला से मुलाकात करेंगे।