रुड़की शहर में भी चार घंटे से ज्यादा देर बिजली कटौती
रुड़की। शहर तथा आसपास के कई इलाकों के लोगों ने बिजली कटौती की मार झेली। पूरे दिन में चार घंटे से ज्यादा देर तक बिजली गुल रही। इसके चलते लोगों को तमाम दिक्कतें हुई। बार-बार बिजली आपूर्ति बाधित होने से परेशान लोगों ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताई। सैनिक कॉलोनी क्षेत्र, गणेशपुर, पनियाला रोड, मालवीय चौक, रेलवे स्टेशन रोड, गंगा इन्कलेव आदि क्षेत्रों में सुबह आठ बजे के करीब अचानक बिजली गुल हो गई, जो करीब दस बजे के आसपास आई। फिर दोपहर में तीन से चार बार बिजली गुल रही।