मार्निंग वॉक कर रही छात्रा को तेज रफ्तार टैक्सी ने कुचला
देहरादून। जीएमएस रोड पर मार्निंग वॉक कर रही 10वीं कक्षा की छात्रा को बेकाबू टैक्सी ने कुचल दिया। हादसे के छात्रा को उपचार के लिए 108 सेवा से एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल भिजवाया गया। वहां डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। छात्रा के पिता सुभाषनगर स्थित निजी संस्थान में प्रोफेसर हैं। एसएसआई वसंत विहार कमल सिंह रावत ने बताया कि रविवार सुबह वाडिया संस्थान के पास एक लड़की की इनोवा कार से टक्कर लगने पर गंभीर घायल होने की सूचना मिली। थाने से मौके पर पहुंची पुलिस ने लड़की को उपचार के लिए एंबुलेंस से कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया। वहां डाक्टरों ने लड़की को मृत घोषित कर दिया। लड़की की शिनाख्त मंदिसा त्यागी पुत्र विकास त्यागी निवासी निकट वाडिया इंस्टीट्यूट जीएमएस रोड के रूप में हुई। छात्रा एनमेरी स्कूल में 10वीं कक्षा में पढाई कर रही थी। हादसे के वक्त वह घर से मार्निंग वॉक पर निकली थी। पुलिस के मुताबिक हादसे के वक्त छात्रा सड़क क्रास कर रही थी। इस दौरान बल्लूपुर चौक की तरफ से एक ट्रेवल एजेंसी की इनोवा टैक्सी एयरपोर्ट की तरफ जा रही थी। तभी छात्रा को टैक्सी ने सामने से टक्कर मार दी। हादसे के बाद टैक्सी को पुलिस ने कब्जे में लिया। टैक्सी चालक मोहसिन पुत्र अनीश निवासी कैलाशपुर थाना गागारेड़ी जिला सहानपुर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। छात्रा के परिजनों ने तहरीर मिलने पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।