पीडब्ल्यूडी संविदा इंजीनियर पांच दिसंबर को सीएम आवास कूच करेंगे
देहरादून।
पीडब्ल्यूडी में संविदा पर कार्यरत कनिष्ठ अभियंता का आक्रोश थम नहीं रहा है। एकता विहार में धरने पर बैठे अभियंताओं ने चेतावनी कि यदि शीघ्र उनका नियमितिरकण नहीं होता है तो वह पांच दिसंबर को सीएम आवास कूच करेंगे।
अभियंता पिछले 16 दिनों से धरने पर हैं। बीते मंगलवार को अभियंताओं ने सचिवालय कूच किया। लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिला। अभियंताओं ने चेतावनी दी कि जब नियमितिरकण का शासनादेश जारी नहीं होता है तब तक धरना जारी रहेगा। धरने पर सूरज डोभाल, नरेंद्र सिंह, संदीप तिवारी, मनोज ग्याड़ा, पूरण रावत, नरेंद्र सकलानी, आशीष पंवार, अरुण मनोड़ी, बुद्धिराम भट्ट, अशोक मैखुरी, प्रियंका गुसाईं, सोनक पुंडीर, रिचा नेगी, पूजा जोशी, रीना रतूड़ी, अक्षत तोमर आदि मौजूद रहे।