कुत्तों के आतंक से लोग परेशान
देहरादून
मोती बाजार स्थित देवकी कांपलेक्टर में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। कुत्ते अभी तक कई लोगों को काट चुके हैं। स्थानीय निवासी संजीव गुप्ता ने नगर निगम के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को पत्र लिखकर कुत्तों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। कहा कि कुत्तों के आतंक से बाजार के व्यापारी भी भयभीत हैं। कुत्ते कभी भी किसी के पीछे भागकर काट रहे हैं।