भाजपा जिला सह प्रभारी ने कार्यकर्ताओं को दिए दिशा निर्देश

चम्पावत

नगर लोहाघाट में चम्पावत जिला सह प्रभारी व दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी के आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाली। इस दौरान ऋषेश्वर मंदिर में स्वच्छता अभियान और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। गुरुवार को जिला सह प्रभारी व दर्जा राज्य मंत्री गणेश भंडारी के आने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत कर पाटन से शिवालय मंदिर तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान शिवालय मंदिर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोहावती नदी और मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया। जिला सह प्रभारी ने लोगों से 22 जनवरी तक नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता कार्यक्रम का संचालन करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर जन्म भूमि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दिन हर घर में दीपावली मनाई जाएगी। उन्होंने लोगों से दिए और माला जलाने के लिए कहा। बताया कि हर घर में पूजा अर्चना भी की जाएगी। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में कार्यकर्ताओं दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मला माहरा, जिला महामंत्री मुकेश कलखुड़िया, भाजयुमो जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मोहित पाठक, बाराकोट ब्लाक प्रमुख विनिता फत्र्याल, भाजपा मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी,ओबीसी मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष, गंगा पाटनी, सतीश पांडेय, कैलाश खर्कवाल, रेनू गड़कोटी, निर्मला अधिकारी, विधान सभा विस्तारक सतीश भट्ट, विनोद बगौली आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *