गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय ने किया आयुक्त शिविर कार्यालय में ध्वजारोहण
देहरादून
गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयुक्त गढवाल मण्डल विनय शंकर पाण्डेय ने आयुक्त शिविर कार्यालय में ध्वजारोहण किया। तथा सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। आयुक्त गढवाल मण्डल ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों से कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम अपने कार्यालयों में निष्पक्ष एंव पारदर्शिता का माहौल बनाएं जिससे सरकार की जन कल्याणकारी योजनओं से पात्रों को लाभान्वित कर सकें। इस अवसर पर उन्होने अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई। उन्होंने नवोदय विद्यालय के बच्चों को पुरस्कार वितरण किया तथा परेड सलामी में उपस्थित गार्ड को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया।