चोरी की योजना बनाते दो आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार
सिडकुल पुलिस ने चोरी की योजना बनाने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि रोशनाबाद शनि मंदिर के पास दो संदिग्ध बैठे मिले। तलाशी लेने पर आरोपियों के कब्जे से हथौड़ा, प्लास, छेनी, लोहे के सरिए के टुकड़े बरामद हुए हैं। आरोपियों ने अपना नाम अर्जुन राणा निवासी आंबेडकर चौक ब्रह्मपुरी रावली महदूद और जाहिद अली उर्फ छोटन निवासी जामा मस्जिद बताया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।