ओलावृष्टि से लक्सर में फसल बर्बाद
रुड़की
इलाके में बुधवार रात में बारिश और गुरुवार सुबह धूप खिलने पर किसान काफी खुश हुए। इसके बाद दोपहर में अचानक मौसम बदला और बड़े ओले गिरने लगे। बीस मिनट के भीतर ओलावृष्टि रुक गई। इससे क्षेत्र में गेहूं की फसल को काफी नुकसान हुआ है। बुधवार रात में धीमी बूंदाबांदी के बाद अच्छी बारिश पड़ी। सुबह तक बौछार पड़ती रही लेकिन इसके बाद धूप निकलने से लोगों ने राहत महसूस की। सर्दी के सीजन की पहली मध्यम बारिश गेहूं की फसल के लिए अच्छी होती है। इसलिए किसान भी रात में हुई बारिश से खुश थे। लेकिन गुरुवार दोपहर बाद अचानक काले बादल छाने से लोग और बारिश होने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन थोड़ी ही देर में बड़े ओले पड़ने लगे।