रिफंड लेने की कोशिश में गंवा दिए 97 हजार रुपये
देहरादून
दून निवासी व्यक्ति ने ई-कॉमर्स कंपनी से रिफंड लेने की कोशिश में करीब 97 हजार रुपये गंवा दिए। साइबर ठग ने मोबाइल पर एक डाउनलोड करवाकर उन्हें चूना लगाया। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया हीरा सिंह महिपाल निवासी लोअर नथनपुर ने तहरीर दी कि उन्होंने 19 फरवरी को ऑनलाइन कंपनी से सामान खरीदा था। इसमें से कुछ सामान उन्हें पसंद नहीं आया, लिहाजा उसे वापस करने के लिए गूगल पर कंपनी का नंबर सर्च किया। इस दौरान उन्हें एक नंबर मिला। जिसपर उनकी एक व्यक्ति से बात हुई, उसने खुद को कंपनी का कर्मचारी बताया। उसने रिफंड पाने के लिए मोबाइल में प्लेस्टेर से एक एप डाउनलोड करने के लिए कहा। ऐप डाउनलोड करने के बाद आरोपी ने कुछ जानकारियां मांगी। कुछ देर बाद उनके खाते से दो किश्तों में 94565 और 3293 रुपये कट गए। इसके बाद उन्हें साइबर ठगी का अहसास हुआ। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।