ब्लॉक प्रमुख ने किया दुग्ध समिति का शुभारंभ
नैनीताल। ब्लॉक प्रमुख आशा रानी ने शुक्रवार को चीला गांव में नैनीताल दुग्ध संघ की नयी दुग्ध समिति का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के दुग्ध उत्पादकों द्वारा लंबे समय से चीला गांव में नयी दुग्ध समिति खोलने की मांग की जा रही थी। उनके द्वारा दुग्ध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा से दुग्ध समिति खोलने का आग्रह किया गया, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। इस समिति से ग्राम गजार, हरिनगर अकसोड़ा, काफली के लोगों को फायदा मिल सकेगा। पहले दिन लोगों ने समिति को 60 लीटर दूध दिया। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य सूपी कमलेश बिष्ट, निदेशक किशन सिंह बिष्ट, प्रभारी सुभाष बाबू, नीमा साह, संतोष कुमार, दीपक सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।