AAP सांसद ने राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव सहित 9 लोगों के खिलाफ FIR की दी तहरीर
अयोध्या: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या के कोतवाली नगर में श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय समेत 9 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. अयोध्या की कोतवाली नगर पहुंचे आम आदमी पार्टी के लीगल सेल के यूपी अध्यक्ष अधिवक्ता जय कृष्ण शुक्ल ने कोतवाली नगर के एसएचओ सुरेश पांडे को तहरीर सौंपी.
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अयोध्या नगर निगम के महापौर भाजपा नेता ऋषिकेश उपाध्याय, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय, सदस्य अनिल मिश्र, हरीश पाठक व उनकी पत्नी कुसुम पाठक, प्रॉपर्टी डीलर सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी, दीप नारायण व सदर के सब रजिस्ट्रार एसबी सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए प्रार्थना पत्र दिया है. प्रार्थना पत्र में संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि राम मंदिर निर्माण के लिए करोड़ों राम भक्तों ने चंदा दिया. उस चंदे को धोखाधड़ी व बेईमानी पूर्वक जमीन के सौदे में भ्रष्टाचार किया है. अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय पर आरोप है कि उन्होंने धोखाधड़ी और बेईमानी पूर्वक जमीन के सौदे में शामिल रहे और बेनामे में में गवाह भी रहे. उन्होंने धन कमाने के लिए अपने पदीय शक्ति का दुरुपयोग किया और अपने रिश्तेदार आरोपी दीप नारायण के माध्यम से सर्किल रेट से कम दाम में जमीन खरीदी और ट्रस्ट को महंगे दाम में बेच दी. जिसमें करोड़ों का हेरफेर किया गया. इसी तरह से ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र पर आरोप है कि वे पूरे घटनाक्रम के एक प्रमुख कड़ी हैं. इस बात के भी गवाह हैं कि ऋषिकेश उपाध्याय के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया.