डंपर की टक्कर में बाइक सवार की मौत
पौड़ी
एकेश्वर मोटरमार्ग पर राजस्व क्षेत्र चौंदकोट के पास शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। डंपर और बाइक की भिड़ंत होने से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से डंपर चालक फरार बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और तहसील प्रशासन ने घटना की जांच की। राजस्व निरीक्षक वेद प्रकाश पटवाल ने बताया कि लैंसडौन क्षेत्र के घोड़ी गांव का वृजमोहन पुत्र विजय ग्वाड़ी संगलाकोटी की तरफ जाते हुए सतपुली की ओर आ रहे डंपर की चपेट में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राजस्व क्षेत्र होने के चलते घटना की जांच तहसील प्रशासन जुटा हुआ है। परिजनों सूचना देने के बाद पंचनामे की कार्रवाई कर मृतक के शव को पीएम के लिए कोटद्वार भेज दिया गया है। बताया कि घटना के बाद से डंपर चालक फरार है। जिसकी तलाश तेज कर दी गई है।