उत्तरकाशी में फिर 25 लाख की काजल लकड़ी बरामद
उत्तरकाशी
प्रतिबंधित वन संपदा की तस्करी करने वाले तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। धरासू पुलिस ने नगुण बैरियर के पास चेकिंग अभियान के दौरान दो आरोपी को 246 नग काजल काठ की लकड़ी के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई वन संपदा की अंतर्राष्ट्रीय बाजार कीमत करीबन 25 लाख अधिक आंकी गई है। पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान नौशाद पुत्र अकबर 42 वर्ष निवासी कैलाश बिहार, सहारनपुर तथा देव बहादुर पुत्र डबला लामा उम्र 26 वर्ष तिब्बती कॉलोनी दून, मूल निवासी नेपाल को गिरफ्तार कर लकड़ी समेत वन विभाग के सुपुर्द किया है।