किशोरी को भगा ले जाने का आरोपी दबोचा
हरिद्वार
किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोपी युवक को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर किशोरी को बरामद कर लिया है। एसओ मनाहर सिंह भंडारी ने बताया कि क्षेत्र के रावली महदूद निवासी एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को कोर्ट चौराहे के पास किशोरी के साथ दबोच लिया। आरोपी की पहचान शिवम पुत्र स्व. पप्पू निवासी ग्राम भोगली थाना नगीना देहात जनपद बिजनौर यूपी के रूप में हुई है। पूछताछ में आरोपी ने किशोरी से शादी करने की बात कबूली है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।