चार साल से रोके गए वेतन को दिए जाने की मांग
चम्पावत
अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने चार साल से रुके वेतन को दिए जाने सहित कुल सात सूत्रीय मांग की है। उन्होंने इस संबंध में ईओ को ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के अध्यक्ष राजपाल के नेतृत्व में सफाई कर्मियों ने ईओ दीपक चंद्र बुड़ाकोटी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि साल 2014 से 2018 के मध्य रुके वेतन को दिए जाने, कांफ्रेंस हॉल की स्थापना किए जाने, पर्यावरण मित्रों की संख्या बढ़ाई जाने, एक पहिया वाहन दिए जाने, महिलाओं को प्रसूति अवकाश दिए जाने सहित तमाम मांग की है। उन्होंने मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। यहां प्रमोद रत्नाकर, राज किरन, नन्हेंलाल, अर्जुन, सागर, सुनील, राजेंद्र, वीरपाल, राधेश्याम, अमर आदि रहे।